श्री शालिग्राम जी सुनों विनती हमारी लिरिक्स Shri Shaligram Ji Suno Vinati Hamari Lyrics

श्री शालिग्राम जी सुनों विनती हमारी लिरिक्स Shri Shaligram Ji Suno Vinati Hamari Lyrics

 
श्री शालिग्राम जी सुनों विनती हमारी लिरिक्स Shri Shaligram Ji Suno Vinati Hamari Lyrics

श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,

प्रातः समय उठ मंजन करके,
प्रेम सहित मैं स्नान कराऊँ,
चन्दन धूप, दीप तुलसी दल,
वरण वरण  के पुष्प चढ़ाऊँ,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,

आप बिराजो प्रभु, रतन सिंहासन,
घंटा शंख, मृदंग, बजाऊं,
एक बून्द चरणामृत लेके,
कुटुंब सहित बैकुंठ पठाऊँ,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,

जो कुछ भोग मिले मोकु,
भोग लगा कर भोजन पाऊँ,
जो कुछ पाप किया काया से,
प्रकर्मा के साथ बहाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,

डर लागत मोहे भव सागर को,
जम के द्वार प्रभु नहीं जाऊँ,
माधो दास आस रघुवर की,
हरी दासन को दास कहाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,
श्री शालिग्राम जी सुनों, विनती हमारी,
सुनों अरज हमारी सुनों,
जो वरदान दया कर पाऊं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhajan : Shri Shaligram Ji Suno Vinti Hamari
Singer : Nanu Gurjar
Label : Sanskar Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
1 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 5/01/2022

    मेरे पास 2शालिग्राम शिला एक नंदेश्वर शिवलिंग है रोज पूजा होती है पर सब प्रकार से दिक्कत धन का नाश ही हो रहा है कृपया शास्त्र संवत मार्गदर्शन करे

Add Comment
comment url