कुछ पल तो निकालो बाबा के दरबार के लिए
ये ज़िन्दगी मिली है,
ये ज़िन्दगी मिली है, दिन चार के लिए,
दिन चार के लिये,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कई पुण्य किये होंगे जो, ये मानव तन है पाया,
पर भूल गए भगवान को, माया में मन भरमाया,
अब तक तो जीतें आए, अब तक तो जीते आए,
है परिवार के लिए, है परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
तूने पाई पाईं जोड़ी, कोई कमी कहीं ना छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे, ना जाए फूटीं कोड़ी,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ों, कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो, उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ये ज़ग है एक सराय, कोई आए कोई जाए,
इसका दस्तूर पुराना, कोई सदा ना टिकने वाला,
"गजेसिंह" (गजेसिंह जी-लेखक ) श्याम को भज लो,
गजेसिंह श्याम को भज लो,
उद्धार के लिए, उद्धार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो,बाबा के दरबार के लिए,
ये जिंदगी मिली है, दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Bhajan : Ye Zindagi Mili Hai Deen Chaar Ke Liye..
Singer : Saurabh-Madhukar (Kolkata)Lyricist : Gaje Singh Ji
Music Label : Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|