कुछ पल तो निकालो बाबा के दरबार के लिए लिरिक्स Kuch Pal To Nikalo Baba Ke Darbar Ke Liye Lyrics
ये ज़िन्दगी मिली है,
ये ज़िन्दगी मिली है, दिन चार के लिए,
दिन चार के लिये,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कई पुण्य किये होंगे जो, ये मानव तन है पाया,
पर भूल गए भगवान को, माया में मन भरमाया,
अब तक तो जीतें आए, अब तक तो जीते आए,
है परिवार के लिए, है परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
तूने पाई पाईं जोड़ी, कोई कमी कहीं ना छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे, ना जाए फूटीं कोड़ी,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ों, कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो, उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ये ज़ग है एक सराय, कोई आए कोई जाए,
इसका दस्तूर पुराना, कोई सदा ना टिकने वाला,
"गजेसिंह" (गजेसिंह जी-लेखक ) श्याम को भज लो,
गजेसिंह श्याम को भज लो,
उद्धार के लिए, उद्धार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो,बाबा के दरबार के लिए,
ये जिंदगी मिली है, दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ये ज़िन्दगी मिली है, दिन चार के लिए,
दिन चार के लिये,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कई पुण्य किये होंगे जो, ये मानव तन है पाया,
पर भूल गए भगवान को, माया में मन भरमाया,
अब तक तो जीतें आए, अब तक तो जीते आए,
है परिवार के लिए, है परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
तूने पाई पाईं जोड़ी, कोई कमी कहीं ना छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे, ना जाए फूटीं कोड़ी,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ों, कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो, उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ये ज़ग है एक सराय, कोई आए कोई जाए,
इसका दस्तूर पुराना, कोई सदा ना टिकने वाला,
"गजेसिंह" (गजेसिंह जी-लेखक ) श्याम को भज लो,
गजेसिंह श्याम को भज लो,
उद्धार के लिए, उद्धार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो,बाबा के दरबार के लिए,
ये जिंदगी मिली है, दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, बाबा के दरबार के लिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Saurabh-Madhukar (Kolkata)
Lyricist : Gaje Singh Ji
Music Label : Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भोले बाबा शरण में तुम्हारी बैठे दर पे लिरिक्स Bhole Baba Sharan Me Tumhari Lyrics
- सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के लिरिक्स Sevak Laye Hain Bhangiya Bhole Baba Lyrics
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो लिरिक्स Mohan Hamare Madhuban Me Tum Aaya Na Karo Lyrics
- लाऊँ कहाँ से भोले नाथ तेरी भंगिया लिरिक्स Lau Kaha Se Bhole Nath Teri Bhangiya Lyrics
- सुनकर करुण पुकार साँवरा सो नहीं सकता लिरिक्स Sunkar Karun Pukar Sanwara Lyrics
- बाँटों रे बधाई बजाओ रे थाल गोकुल में जन्मा लिरिक्स Baanto Re Badhai Bajao Re Thaal Lyrics