मेरे संग मेरी दादी खड़ी
मेरे संग मेरी दादी खड़ी,
ध्यान रखती मेरा हर घड़ी,
सारी दौलत के आगे,
माँ की ममता है सब से बड़ी,
ध्यान रखती मेरा हर घड़ी,
मैया तेरे बिना लागे न रे मनवा,
मुझकों क्या है फ़िक्र माँ,
मेरी तूने दे दी जो अपनी शरण,
चाहें कितनी कठिन राह हो,
लड़खड़ाते ना मेरे कदम,
थाम लेती है बाँहें तेरी,
ध्यान रखती मेरा हर घड़ी,
अब तो मैया के दर्शन बिना,
आँख भी लगदी बेकार हैं,
प्रीत लगती झूठी सभी,
सच्चा लगता माँ का प्यार है,
मुझे दुनिया की अब क्या पड़ी,
ध्यान रखती मेरा हर घड़ी,
खुशनसीबी है सोनू (लेखक-सुनील गुप्ता जी) मेरी,
पाया दादी का दरबार है ,
माँ की चुनड़ी की छाया तले,
पल रहा मेरा परिवार है,
घर में बरसे ख़ुशी की झड़ी ,
ध्यान रखती मेरा हर घडी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Ujjwal Khakoliya (Nagpur) 9370663974
Lyrics - Sunil Gupta "Sonu"
Music - Dipankar Da
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|