आस राखो सतगुरु कीजग की सब आस

आस राखो सतगुरु कीजग की सब आस भजन

 
आस राखो सतगुरु कीजग की सब आस लिरिक्स Aas Rakho Satguru Ki Jag Lyrics

आस राखो सतगुरु की,जग की सब आस तजो,
जग की है आस झूठी,
आस राखो सतगुरु की,जग की सब आस तजो,
जग की है आस झूठी,

सतगुरु की प्रीत सच्ची, जग स्वार्थ का,
जग की है प्रीत कच्ची,
सतगुरु की प्रीत सच्ची, जग स्वार्थ का,
जग की है प्रीत कच्ची,

सतगुरु उपकारी है, है निरत हित में,
सबके हितकारी हैं,
सतगुरु उपकारी है, है निरत हित में,
सबके हितकारी हैं,

जो भी चरण शरण आएं, भक्ति का धन पाकर,
वो मालामाल जाएँ,
जो भी चरण शरण आएं, भक्ति का धन पाकर,
वो मालामाल जाएँ,

प्यारे ले ले गुरु की शरण, अरे सेवा के नियम निभा,
कर ले तू सफल जीवन
प्यारे ले ले गुरु की शरण, अरे भक्ति के नियम निभा,
कर ले तू सफल जीवन
आस राखो सतगुरु की,जग की सब आस तजो,
जग की है आस झूठी,
आस राखो सतगुरु की,जग की सब आस तजो,
जग की है आस झूठी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सतगुरु जी बहुत ही प्यारा भजन ! आस रखो सतगुरु जी ! Beautiful Satguru Ji Bhajan #Sadhvi Purnima Didi
Song : आस रखो सतगुरु जी
Singer : Sadhvi Purnima Didi Ji 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post