आया रे आया सावन का महिना भोले
आया रे आया सावन का महिना भोले
आया रे आया, सावन का महिना,
भोले दर जाने का महिना, कावड़ भर लाने का महिना,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
कांधों पे कावड़ लटकाएँ, तेरे दर कावड़िया आएँ,
आये लेकर जल की गगरियाँ आये चलकर कठिन डगरियाँ,
पहुंचें भोले तेरी नगरियाँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
शिवलिंग को भक्तोँ नहलाओं, बेल और पाती इसपे चढ़ाओं,
घी शहद का लेप लगाओ, पुष्पों की माला पेहनाओ,
धुप और दीप दर पे जलाओ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
पीवे जब-जब भाँग का प्याला, आते मस्ती में किरपाल
डम डमा डम डमरुँ बजाईं, भोले बाबा नृत्य दिखाएँ,
नंदी श्रृंगी गाल बजाएँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
"चन्दन" को भव पार तू कर,ना तिलक लगा उद्धार तू करना,
ऐसा वर दो गुण वो गाएँ, हर पल भोले तुझे धियाये,
कावड तेरे दर पे लाएँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
भोले दर जाने का महिना, कावड़ भर लाने का महिना,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
कांधों पे कावड़ लटकाएँ, तेरे दर कावड़िया आएँ,
आये लेकर जल की गगरियाँ आये चलकर कठिन डगरियाँ,
पहुंचें भोले तेरी नगरियाँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
शिवलिंग को भक्तोँ नहलाओं, बेल और पाती इसपे चढ़ाओं,
घी शहद का लेप लगाओ, पुष्पों की माला पेहनाओ,
धुप और दीप दर पे जलाओ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
पीवे जब-जब भाँग का प्याला, आते मस्ती में किरपाल
डम डमा डम डमरुँ बजाईं, भोले बाबा नृत्य दिखाएँ,
नंदी श्रृंगी गाल बजाएँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
"चन्दन" को भव पार तू कर,ना तिलक लगा उद्धार तू करना,
ऐसा वर दो गुण वो गाएँ, हर पल भोले तुझे धियाये,
कावड तेरे दर पे लाएँ,
जय भोले बम बम भोले, सारे शिव की जय बोलें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आया रे आया सावन का महीना | Sawan Shiv Bhajan | Kawad Song | Rakesh kala | Ambey Bhakti
Album - Chal Bhole Ki Ngariya
Singer - Rakesh kala
Lyrics - Vipul
Music - Sarswati Audio Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंAlbum - Chal Bhole Ki Ngariya
Singer - Rakesh kala
Lyrics - Vipul
Music - Sarswati Audio Studio
- कान्हा दर्शन की लगन लगी मन में Kanha Darshn Ki Lagan Lagi Man Me
- गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया Goura Ji Ko Bhole Ka Yogi Roop
- रात भादो की थी छाई काली घटा Raat Bhado Ki Thi Chhai Kali Ghata
- सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना Sanvare Se Milane Ka Satsang Hi Bahana
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
