आयो मदन गोपाल माँ यशोदा के लाल लिरिक्स Aayo Madan Gopal Ma Yashoda Lyrics
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
संग में आएँ गोपी ग्वाल नाचें दे दे के ताल,
मच गया शोर चारों ऒर, के आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
बंसी बजावे सब को रिझावें,
गोपी ग्वालन को नाच नचावें,
ता थैया, कृष्णा कन्हैयाँ,
तान मधुर बंसी की छेड़े मुरारी,
फोड़ने को मटकी देखो आएं मुरारी,
साँवरी सुरतिया जो सब का मन मोहे,
मोर मुकुट कान्हा के मस्तक पे सोहे,
ओ मेरे गिरधर गोपाल, नन्द बाबा के लाल,
करे सबको निहाल, देख कान्हा की चाल,
मच गया शोर चारो ओर,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
रास रचियाँ बंसी बजैया, बलदाऊ के भैया,
गोपी नाचे, ग्वाला नाचे, संग में गिरधारी,
बंसी की धुन पे नाचें शृष्टि सारी,
प्रेम भाव से सभी मोहन बुलावे,
कच्छियां भर छाछ पे नाच नचावें,
आया लड्डू गोपाल, जरा मटकी संभाल,
माँ यशोदा के लाल करे ऐसा कमाल
मच गया शोर चारो ओर,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
संग में आएँ गोपी ग्वाल नाचें दे दे के ताल,
मच गया शोर चारों ऒर, के आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
संग में आएँ गोपी ग्वाल नाचें दे दे के ताल,
मच गया शोर चारों ऒर, के आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
बंसी बजावे सब को रिझावें,
गोपी ग्वालन को नाच नचावें,
ता थैया, कृष्णा कन्हैयाँ,
तान मधुर बंसी की छेड़े मुरारी,
फोड़ने को मटकी देखो आएं मुरारी,
साँवरी सुरतिया जो सब का मन मोहे,
मोर मुकुट कान्हा के मस्तक पे सोहे,
ओ मेरे गिरधर गोपाल, नन्द बाबा के लाल,
करे सबको निहाल, देख कान्हा की चाल,
मच गया शोर चारो ओर,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
रास रचियाँ बंसी बजैया, बलदाऊ के भैया,
गोपी नाचे, ग्वाला नाचे, संग में गिरधारी,
बंसी की धुन पे नाचें शृष्टि सारी,
प्रेम भाव से सभी मोहन बुलावे,
कच्छियां भर छाछ पे नाच नचावें,
आया लड्डू गोपाल, जरा मटकी संभाल,
माँ यशोदा के लाल करे ऐसा कमाल
मच गया शोर चारो ओर,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
संग में आएँ गोपी ग्वाल नाचें दे दे के ताल,
मच गया शोर चारों ऒर, के आये नन्द लाला,
अब देंगे मटकियाँ फोड़ आये नन्द लाला,
आयो मदन गोपाल, माँ यशोदा के लाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आयो मदन गोपाल Aayo Madan Gopal I PRAKASH TIWARI MADHUR I Krishna Bhajan I Full Audio Song
Krishna Bhajan: Aayo Madan Gopal
Singer: Prakash Tiwari Madhur
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Prakash Tiwari Madhur
Album: Aayo Madan Gopal
Music Label: T-Series
Krishna Bhajan: Aayo Madan Gopal
Singer: Prakash Tiwari Madhur
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Prakash Tiwari Madhur
Album: Aayo Madan Gopal
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अपनी तो पतंग उड़ गई रे लिरिक्स Apani To Patang Ud Gai Re Lyrics
- जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा लिरिक्स Jo Tu Mitana Chahe Lyrics
- जो तू मिटाना चाहे भजन लिरिक्स Jo Tu Mitana Chahe Bhajan Lyrics
- पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जायेंगे लिरिक्स Pakad Lo Haath Lyrics
- साथी हमारा कौन बनेगा भजन Sathi Hamara Koun Banega Lyrics
- मोहे लगन लागी कान्हा तेरे नाम की लिरिक्स Mohe Lagan Lagi Kanha Lyrics