हे शिव पिता परमात्मा करते हैं तेरी प्रार्थना लिरिक्स

हे शिव पिता परमात्मा करते हैं तेरी प्रार्थना लिरिक्स

 
हे शिव पिता परमात्मा करते हैं तेरी प्रार्थना लिरिक्स Hey Shiv Pita Paramaatma Lyrics

हे शिव पिता परमात्मा करते हैं तेरी प्रार्थना,
हे शिव पिता परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना,
ज्ञान का सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
शिव है अक्षर, शिव गणित है, शब्द शिव, गुणगान शिव,
शिव है विद्या, ध्यान शिव है, ज्ञान शिव, विज्ञान शिव,
कंठ शिव, वाणी भी शिव है शिव हमारी चेतना है,
हे शिव पिता परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना,
ज्ञान का सूरज है तूं सारे जगत की आत्मा,
ओम हरीओम, ओम हरीओम
आँख की ज्योति भी शिव है, हाथ की शक्ति भी शिव,
मन भी शिव, मस्तक भी शिव, श्रध्दा भी शिव, भक्ति भी शिव,
शिव ही शिव है, हो रही है शिव तेरी आराधना,
हे शिव पिता परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना,
ज्ञान का सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
शिव है अक्षत, शिव है शिक्षक, मित्र शिव, भ्राता भी शिव,
शिव विधाता, शिव है दाता, शिव पिता, माता भी शिव,
हे प्रभु कण कण तुम्हारी कर रहा है वन्दना,
हे शिव पिता परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना,
ज्ञान का सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Hey Shiv Pita Parmatma I Shiv Bhajan I HARIHARAN I HD Video I Best Shiv Prayer Bhajan I Shiv Gungaan
Shiv Bhajan: Hey Shiv Pita Parmatma
Singer: Hariharan

Music Direcotr: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Dev Kohli
Album: Shiv Gungaan
Music Label: T-Series
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

3 टिप्पणियां

  1. Ati sunder
  2. ॐ नमः शिवाय
  3. Bhut sunder bhajan 🙏🏻