दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan

दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics

 
दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे लिरिक्स Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan Sambhaloge Lyrics

दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में, लगा लोगे तो क्या होगा,
मैं पापी पातकी हूँ और, नामी पाप हर तुम हो,
जो लज्जा दोनों नामों की, बचा लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
जिन्होनें तुमकों करुणाकर, पतित पावन बनाया है,
उन्ही पतितों को तुम पावन, बना लोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
यहाँ सब मुझसे कहते हैं, तू मेरा है तू मेरा है,
मैं किसका हूँ ये झगड़ा तुम, छुड़ा दोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
अजामिल गिद्ध गणिका जिस, दया गंगा में बहते है,
उसी में बिन्दु सा पापी, मिला दोगे तो क्या होगा,
दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा,
अगर चरणों की सेवा में, लगा लोगे तो क्या होगा


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan - Laxmi Narayan Vyas Ji | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan
Song : Dasha Mujh Deen Ki Bhagwan
Singer : Laxmi Narayan Vyas Ji
Lyrics : Bindu Ji Maharaj
Label - Sanskar Bhajan 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें