अगर इस जहाँ में कोई गुरु ही ना होता भजन
कोई काम दुनियाँ में शुरू ही ना होता,
अगर इस जहाँ में, कोई गुरु ही ना होता,
कोई काम दुनियाँ में.......
गीता रामायण में समझा दिया है,
सभी सार धर्मों का इस में लिखा है,
गुरु ब्रह्म विष्णु, गुरु शिव होता,
अगर इस जहाँ में, कोई गुरु ही ना होता,
अगर इस जहाँ में.........
प्रभु राम ने गुरु की महिमा को जाना,
तभी विश्वामित्र और वशिष्ठ जी माना,
माने जो गुरु को, उसे दुःख ना होता,
अगर इस जहाँ में, कोई गुरु ही ना होता,
अगर इस जहाँ में.........
सीता को गुरु मिली सती अनुसुइया,
दिया ज्ञान भक्ति का, कुटिया में मैया,
पति की करो सेवा, तो बड़ा सुख होता,
अगर इस जहाँ में, कोई गुरु ही ना होता,
अगर इस जहाँ में.........
कोई काम दुनियाँ में शुरू ही ना होता,
अगर इस जहाँ में, कोई गुरु ही ना होता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Agar Iss Jahan Mein Koi Guru Hi Na Hota
Singer: Pooja Paliwal (8223909990)
Music: Mayur Pandey
Video: KD Kashyap (Soch Creations)
Category: Hindi Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं