गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरूदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा।
कठिनाइयों के क्षण में, प्रभु तुमने उबारा है, बिख़रे हुए जीवन को, तुमने ही संवारा है, प्रभु दूर किया तुमने, मन का सब अंधेरा, सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा, गुरूदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा।
आकाश से भी ऊंचा, स्थान तुम्हारा है, त्रिदेव से भी ज्यादा, सम्मान तुम्हारा है, चरणों में जगह दे दो, जैसा भी हूँ तेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरूदेव के चरणो में,
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
सौ बार नमन मेरा।
हुआ आत्म ज्ञान हमको, तब मैंने पहचाना, चरणों का तेरे गुरुवर, जग क्यूँ है दीवाना, हम धन्य हुए गुरुवर, पाकर साथ तेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरूदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा।
गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरूदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा।