गुरुदेव के चरणों में सौ बार नमन मेरा

गुरुदेव के चरणों में सौ बार नमन मेरा

गुरुदेव के चरणों में,
सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा,
गुरूदेव के चरणो में,
सौ बार नमन मेरा।

कठिनाइयों के क्षण में,
प्रभु तुमने उबारा है,
बिख़रे हुए जीवन को,
तुमने ही संवारा है,
प्रभु दूर किया तुमने,
मन का सब अंधेरा,
सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा,
गुरूदेव के चरणो में,
सौ बार नमन मेरा।

आकाश से भी ऊंचा,
स्थान तुम्हारा है,
त्रिदेव से भी ज्यादा,
सम्मान तुम्हारा है,
चरणों में जगह दे दो,
जैसा भी हूँ तेरा,
सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा,
गुरूदेव के चरणो में,
सौ बार नमन मेरा।

हुआ आत्म ज्ञान हमको,
तब मैंने पहचाना,
चरणों का तेरे गुरुवर,
जग क्यूँ है दीवाना,
हम धन्य हुए गुरुवर,
पाकर साथ तेरा,
सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा,
गुरूदेव के चरणो में,
सौ बार नमन मेरा।

गुरुदेव के चरणों में,
सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा,
गुरूदेव के चरणो में,
सौ बार नमन मेरा।


भजन श्रेणी : गुरु पूर्णिमा भजन (गुरु भजन ) Guru Purnima Bhajan

भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan

Singer /गायक : Rajendra Prasad Soni / राजेंद्र प्रसाद सोनी


गुरु देव के चरणों मे सौ बार नमन मेरा-गुरु भजन,वंदना,गुरु महिमा,गुरु कृपा,

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post