मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता भजन
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता,
वो तो ख़ुशियों से दामन भरा ले गया,
जिसने बाबा को अपना ये दिल दे दिया,
उसको श्याम का पल में बुलाया गया,
मस्त नज़रों से ..............,
उसकी चौखट पे जाके हैं सब सुख मिलें,
मिट जाते हैं ग़म दूर होते गिले,
जाके चरणों में सर को झुका है दिया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से ..............,
किसी जन्नत से कम ना लगे खाटू धाम,
जहाँ जाते ही मिलता है दिल को आराम,
उसकी रेहमत का हर कोई दीवाना हुआ,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से ..............,
श्याम नाम की "मौना" भी पागल हुई,
चमकी किस्मत जो सदियों से सोइ हुई,
प्रिंस हारे के उसके द्वारे गया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से ..............,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mast Nazron Se
Singer & Writer: Mona Shyam Deewani ( 9306077060)
Music: Sanjay Sharma
Special Thanks: Prince Harry
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं