बरसाने में धूम मची भारी आयो है जनम दिन

बरसाने में धूम मची भारी आयो है जनम दिन लाली भजन

 
बरसाने में धूम मची भारी आयो है जनम दिन लाली लिरिक्स Barsane Me Dhoom Machi Lyrics

हे बधाई हो, हे बधाई हो,
बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,
हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,

धन्य भयो वृषभानु को आंगन, प्रकट भई श्यामा जग पावन,
शुभ मंगल तिथि आठें प्यारी, आयो है जनम दिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,
श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,

सज गए महल अटारी गलियाँ, मन उपवन की खिल गई कलियाँ,
मंगल गावे मिल बृजनारि, आयो है जनम दिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,

बरस रह्यो आनंद बरसाने, "चित्र विचित्र" आएँ मंगल गाने,
मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी, आयो है जनमदिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,
हे बधाई हो, हे बधाई हो,
बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,
हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Barsane Mein Dhoom Machi Bhari || Chitra Vichitra Ji || FULL SONG #Saawariya
Album Name: Barsana Laage Mohe Pyara
Song : Barsane Mein Dhoom Machi Bhari
Singer Name: Chitra Vichitra Ji
Music : BIJENDER SINGH
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post