कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
भक्तों को कभी शिव तूनें निराश ना किया,
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया,
बड़ा हैं तेरा दायरा, है दातार तूं,
बड़ा दातार तू,
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
कैलाश के निवासी ,
बखान क्या करूँ मैं राखों के ढेर का,
चपटी भभूत में हैं ख़जाना कुबेर का,
है गंग धार, मुक्ति द्वार, ओमकार तू,
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
कैलाश के निवासी ,
क्या क्या नहीं दिया है हम क्या प्रमाण दें,
बसे गएँ त्रिलोक शम्भू तेरे दान से,
जहर पिया, जीवन दिया, कितना उदार तूं
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
कैलाश के निवासी ,
तेरी कृपा बिना ना हिले एक ही अणु,
लेते हैं स्वांस तेरी दया से तनु तनु,
कहे "दाद" एक बार मुझको निहार तूं
मुझको निहार तू,
आयो शरण तिहार भोले तार तार तूं,
कैलाश के निवासी ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bholenath Ke Bhajan | कैलाश के निवासी नमो बारबार | शिवजी के भजन | अमेय दाते