शिव शंकर मेरे डमरू आले लिरिक्स Shiv Shankar Mere Damaru Aale Bhajan
शिव शंकर मेरे डमरू आले,
गळ में नाग लिपट रहे काळे,
अंग भभूत रमाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शीश जटां में गंग बिराजै,
तीन लोक में डमरुँ बाजे,
तांडव नाच दिखाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
भाँग धतूरा पीवे हो प्याला,
तन पे ओढ़े हो मृगछाला,
ऐसा रूप बनाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
कैलाश परबत पे आसन लाया,
जब भोळे ने ध्यान लगाया,
त्रिलोकी नाथ कहलाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शिव शंकर कैलाश के वाशी,
मैं शक्ति तेरे चरणों की दासी,
दिल में तुम्हीं समाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शिव शंकर मेरे डमरू आले,
गळ में नाग लिपट रहे काळे,
अंग भभूत रमाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
गळ में नाग लिपट रहे काळे,
अंग भभूत रमाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शीश जटां में गंग बिराजै,
तीन लोक में डमरुँ बाजे,
तांडव नाच दिखाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
भाँग धतूरा पीवे हो प्याला,
तन पे ओढ़े हो मृगछाला,
ऐसा रूप बनाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
कैलाश परबत पे आसन लाया,
जब भोळे ने ध्यान लगाया,
त्रिलोकी नाथ कहलाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शिव शंकर कैलाश के वाशी,
मैं शक्ति तेरे चरणों की दासी,
दिल में तुम्हीं समाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
शिव शंकर मेरे डमरू आले,
गळ में नाग लिपट रहे काळे,
अंग भभूत रमाते हो,
माँ गौरा के मन भाते हो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शिव भजन - मेरे शंकर डमरू वाले मेरी नैया है तेरे हवाले || Shiv Bhajan || Bholenath Bhajan
Song Name:- शिव भजन - मेरे शंकर डमरू वाले मेरी नैया है तेरे हवाले ||
Shiv Bhajan || Bholenath Bhajan
Singer Name:- Gayatri
Lyrics :- Dr.Deep
Music:- Dr.Deep
Song Name:- शिव भजन - मेरे शंकर डमरू वाले मेरी नैया है तेरे हवाले ||
Shiv Bhajan || Bholenath Bhajan
Singer Name:- Gayatri
Lyrics :- Dr.Deep
Music:- Dr.Deep