भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन
भर दे रे श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ बातों में, दिन बीते बीती रातें अपनी
कितनी हुई रे मुलाक़ातें,
तुझे जाना, पहचाना, तेरे झूठे हुए हैं सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले भूले क्या रखा है बातों में,
भर दे रे श्याम झोली भर दे,
नादान हैं,अनजान है,श्याम तू ही मेरा भगवान
तुझे चाहूँ, तुझे पाऊँ, मेरे दिल का यही तो अरमाँन है
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले ,पढ़ ले सब लिखा है आँखों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे,
मेरी नैया,ओ कन्हैया,पार कर दे तू बन के खिवैयाँ,
मैं तो हारा, ग़म का मारा,आजा आजा ओ बंशी के बजैया
ले ले रे श्याम अब तो ले ले ,ले ले मेरा हाथ हाथों में
भर दे रे श्याम झोलि भर दे,
मैं हूँ तेरा,तू है मेरा,मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है ,विश्वास है,श्याम भर देगा दामन मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमें ,झूमें तेरी बाहोँ में,
भर दे रे श्याम झोली भर दे ,भर दे,
ना बहलाओ ,बातों में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De | भर दे रे श्याम झोली भर दे ना बहला बातों में | Upasana Mehta Bhajan
Song : Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Nandu Bhaiya JI