वीर हनुमाना अति बलवाना भजन

वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम भजन

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे,
जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुणियो रे, प्रभु मन बसियो रे,
राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे,

बजरंग बाला, फेरूँ थारी माला,
संकट हरियों रे, प्रभु मन बसियों रे,
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे,

अरज हमारी, मरजी तुम्हारी,
कृपा करियो रे, प्रभु मन बसियो रे,
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे,


Veer Hanumana Ati Balwana - Anil Sharma | Hanuman Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हनुमान जी का हृदय राम नाम की मिठास में डूबा है, उनकी शक्ति अनंत है, मानो पर्वत को भी हल्का कर दें। उनका मन प्रभु की भक्ति में रमा है, जैसे नदी सागर में समा जाती है। जो भी सच्चे दिल से उनकी शरण में आता है, उसकी हर पुकार सुनी जाती है। जैसे माँ अपने बच्चे की हर बात सुन लेती है, वहीँ हनुमान जी हर भक्त की अर्ज को गले लगाते हैं।

उनकी माला जपने से संकट छट जाते हैं, मानो अंधेरे में सूरज की किरण फूट पड़े। वह बजरंग बली हैं, जिनके सामने कोई मुश्किल टिक नहीं पाती। अकेलेपन में साथी और तंगी में सहारा बनते हैं, उनकी कृपा से हर कमी दूर हो जाती है। जैसे बारिश सूखी धरती को हरा कर देती है, वैसे ही उनकी दया जीवन में नई उमंग भर देती है।

भक्त की अर्ज उनके सामने छोटी-बड़ी नहीं होती, वह अपनी मर्जी से कृपा बरसाते हैं। राम और सीता के प्रिय हनुमान हर दुख को हर लेते हैं, उनका आशीर्वाद अमृत-सा है, जो मन को शांति और आत्मा को बल देता है।
 
Bhajan - Veer Hanumana Ati Balwana
Singer : Anil Sharma
Label : Sanskar Bhajan 
Next Post Previous Post