भोले बुलाते हैं मगर जाना नहीं
तेरा भोला बुलाये गौरा आओ ना,
कुछ बाते ज़रूरी सुन जाओ ना,
गौरा आने में देर लगाना नहीं,
वो भाँग के लिए तुम्हें बुलाते हैं, मगर जाना नहीं,
वो बातों का बहाना बनाते हैं, बातो में आना नहीं,
मैं नाथ हूँ गौरा तिरलोकी का, मेरी जटा में गंगा बहती है,
मैं भस्म रमाऊँ तपधारी हूँ, सरपों की माला गले रहती है,
मेरी नंदी की सवारी,
और मैं और मैं त्रिशूल डमरुँ वाला,
महिमा समझों ना,
मेरे तन पे मृग की छाला,
और मैं पीता भंग का प्याला, महिमा जानो ना,
गौरा इस बार बहाना, लगाना नहीं,
तुझसे रोज रोज भांग घुटवातें हैं, मैया जाना नही
पहाड़ों पर से रोज भाँग मँगवाते हैं, बात समझो सही,
सुनो गणपति की महतारी, गणेश की बातों में तुम आओ ना,
ये आज्ञा तुम्हारे स्वामी की, गणपत को तुम समझाओं ना,
जनमों जनमों का है साथ, मुझको प्यारे भोले नाथ
मेरा जीवन है उन्ही से, वो है मेरे दिन रात, बात को समझो ना,
बस थोड़ा सा करो इंतज़ार, अब करती हूँ भँगिया तैयार, कुण्डी सोट्टा ले आई,
भंगियाँ पी लो भोले नाथ, पूरी कर लो मन की बात, डमरुँ बजाओं ना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सावन स्पेशल शिव Dj भजन। भोले बुलाते हैं मगर जाना नहीं । New Shiv Dj Bhajan | Shiv Gora Dance
Singer - hanshraj railhan, karishma, minakshi
Music - aman (sonotek)
Edit by :- Ankit Bhatt {sonotek}
Design & Digital Work- Kuldeep Gaur (Sonotek)
Label - Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|