भोले शंकर की डमुरियाँ डम डम बाजै रे लिरिक्स Bhole Shankar Ki Damuriya Lyrics

भोले शंकर की डमुरियाँ डम डम बाजै रे लिरिक्स Bhole Shankar Ki Damuriya Lyrics

 
भोले शंकर की डमुरियाँ डम डम बाजै रे लिरिक्स Bhole Shankar Ki Damuriya Lyrics

शीश पे चँदा जटा में गंगा,
तन पे भस्मी राचे हो,
त्रिपुण्डधारी त्रिनेत्र धारी,
कर तेरे त्रिशूल बिराजै,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,

डम डम बाजै रे, डमुरियाँ, डम डम बाजै रे,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,

कान में कुंडल बिच्छू के,
गले में हार हैं सर्पों के,
ये हैं प्यारे असुर यक्ष
और गंधर्वों के,
गले में नर मुंडों की माला,
छाल बाघंबर धारी,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,

 कंठ हलाहल धारा है,
भङ्ग धतूरा प्यारा है,
भूत प्रेम इनके संगी,
नंदी वाहन प्यारा है,
हर हर शंकर, महा भयंकर,
शिव हैं सबसे न्यारे,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,

कोई नहीं जो देता है,
वो सब शंकर देते हैं,
मन मन के सुख देते हैं,
सारे दुःख हर लेते हैं,
भोले का जसगान करे जो,
मनचाहा वर देते,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,
डम डम बाजै रे,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,
डम डम बाजै रे, डमुरियाँ, डम डम बाजै रे,
भोले शंकर की डमुरियाँ,
डम डम बाजै रे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
शिव भजन | डमुरिया डम डम बाजे रे | Shiv Bhajan | Damuriya Dam Dam Baje Re

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें