गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी

गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी


Latest Bhajan Lyrics

अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी, गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,

देवगण बाराती, ब्रम्हा विष्णु भी है साथ आए,
देविया भी मिलकर, शोभा बारात की सब बढ़ाएं,
ऋषि मुनियोँ संग नारद, महिमा गाते है, भोलेनाथ की,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,

शुक्र और शनिचर, अपनी लीला अलग ही दिखाएँ,
भूत प्रेत और चुड़ैले, देखो हुड़दंग कैसा मचाएँ,
कोई नाचें कोई कूदे, कोई दिखलाता है, लम्बे दाँत जी,
गौरा बिहाने आए है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,

चली बारात शिव की, आई राजा हिमाचल के द्वारे,
भागे है लोग डरकर, बंद कर ली है घर की किवाड़ें,
नगरी में शोर हुआ, घर घर चर्चा है, बारात का,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,

ब्याह हुआ खुशी से, देव सारे गए अपने घर को,
है मगन गौरा जी, पाया है आज मनचाहे वर को,
धन्य हुआ आज अमर, लिखकर महिमा ये, भोलेनाथ की,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी, गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,
अजब अनोखा करके श्रृंगार, होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आएं है भोलेनाथ जी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post