बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे लिरिक्स Bulaoge Kab O Shyam Pyare Lyrics
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
दरश की आशा है अब तो मन में,
सुनाएंगे हम तो
हाल दिल का,
जो होगा बाबा हमारे दिल में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
ये वक़्त आया है बाबा कैसा,
जकब होगा बाबा सब पहले जैसा,
पुकारे मिलकर के सारे प्रेमी,
बुला ले हमको तेरी शरण में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
हमें भरोसा तेरा सांवरिया,
आऊं में जल्दी खाटू नगरिया,
हुआ है जबसे दीदार तेरा,
पागल हुए हैं तेरी लगन में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
तेरे दरश को बेचैन है दिल,
हरोगे जल्दी अवि की मुश्किल,
तेरी डीप की यही तमन्ना,
तुझे ही पाऊं मैं हर जनम में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
दरश की आशा है अब तो मन में,
सुनाएंगे हम तो
हाल दिल का,
जो होगा बाबा हमारे दिल में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
ये वक़्त आया है बाबा कैसा,
जकब होगा बाबा सब पहले जैसा,
पुकारे मिलकर के सारे प्रेमी,
बुला ले हमको तेरी शरण में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
हमें भरोसा तेरा सांवरिया,
आऊं में जल्दी खाटू नगरिया,
हुआ है जबसे दीदार तेरा,
पागल हुए हैं तेरी लगन में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
तेरे दरश को बेचैन है दिल,
हरोगे जल्दी अवि की मुश्किल,
तेरी डीप की यही तमन्ना,
तुझे ही पाऊं मैं हर जनम में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bulaoge Kab O Shyam Pyare
Singer: Deepali Yadav , Itarasi (M.P.)
8982719779
Music: Ashish Dadhich
Lyricist: Avinash Dadhich
Singer: Deepali Yadav , Itarasi (M.P.)
8982719779
Music: Ashish Dadhich
Lyricist: Avinash Dadhich
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है लिरिक्स Sari Duniya Me Akela Lyrics
- भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है लिरिक्स Bhej Ke Kharcha Baba Lyrics
- आया मौसम मस्त बहार फागण आया है लिरिक्स Aaya Mousam Mast Bahar Lyrics
- जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया लिरिक्स Jab Se Mere Sar Pe Tera Lyrics
- मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें लिरिक्स Mujhe Sone Nahi Deti Lyrics
- हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स Hare Ka Tu Hai Sahara Sanware Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |