बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे भजन

बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे भजन

 
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे Bulaoge Kab O Shyam Pyare Lyrics

बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,
दरश की आशा है अब तो मन में,
सुनाएंगे हम तो
 हाल दिल का,
जो होगा बाबा हमारे दिल में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,

ये वक़्त आया है बाबा कैसा,
जकब होगा बाबा सब पहले जैसा,
पुकारे मिलकर के सारे प्रेमी,
बुला ले हमको तेरी शरण में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,

हमें भरोसा तेरा सांवरिया,
आऊं में जल्दी खाटू नगरिया,
हुआ है जबसे दीदार तेरा,
पागल हुए हैं तेरी लगन में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,

तेरे दरश को बेचैन है दिल,
हरोगे जल्दी अवि की मुश्किल,
तेरी डीप की यही तमन्ना,
तुझे ही पाऊं मैं हर जनम में,
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Bulaoge Kab O Shyam Pyare
Singer: Deepali Yadav , Itarasi (M.P.)
 8982719779
Music: Ashish Dadhich
Lyricist: Avinash Dadhich

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post