जहाँ पार्वती की दया और भोले का डमरू लिरिक्स Jaha Parvati Ki Daya Aur Bole Ka Damaru Lyrics

जहाँ पार्वती की दया और भोले का डमरू लिरिक्स Jaha Parvati Ki Daya Aur Bole Ka Damaru Lyrics

 
जहाँ पार्वती की दया और भोले का डमरू लिरिक्स Jaha Parvati Ki Daya Aur Bole Ka Damaru Lyrics

जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरू,
श्री कृष्णा की मुरली, श्री राधा के घुंघरू,
उस देश को दुनियाँ में, हिन्दुस्तान कहते हैं,
मेरे भारत में सारी दुनियाँ से अच्छे, इंसान रहते हैं,
जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरुँ,

शेष महेश गणेश की, यहाँ पूजा होती है,
छवि देवी देवता की मन को मोहती है,
पूजा श्री गौ माता की देवता भी करते,
चरणों में मस्तक सारे, हिन्दू है धरते,
जय गौ माता, जय गौ माता,
आज तेरा दुःख देख, अश्क नयनों से बहते हैं,
मेरे भारत में सारी दुनियाँ से अच्छे, इंसान रहते हैं,
जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरुँ,
 मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो,
मेरे देश प्रेमियों,

बार बार यहाँ आए दुश्मन कब्ज़ा जमाने,
आज भी याद हैं हमको वे लोग बेगाने,
यमानों ने आके यहाँ, मुंह की थी खाई,
अंग्रेजों की भी हमने भुगती तबाही,
जय भारत माँ, जय भारत माँ,
सुभाष चंद्र बोस के चरणों में रहते हैं,
मेरे भारत में सारी दुनियाँ से अच्छे, इंसान रहते हैं,
जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरुँ,
जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरू,
श्री कृष्णा की मुरली, श्री राधा के घुंघरू,
उस देश को दुनियाँ में, हिन्दुस्तान कहते हैं,
मेरे भारत में सारी दुनियाँ से अच्छे, इंसान रहते हैं,
जहाँ पार्वती की दया, भोले का डमरुँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Ragni Name - Jaha Parvati Ki Daya
Singer - Priyanka Chaudhary

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. रागनी पूरी नही है।