चाहे जैसे मुझे ऱख लो कुछ ना कहूँगा मैं Chahe Jaise Mujhe Rakh Lo
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूँगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ, तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
तुम्हारें नाम का मोती ही, मेरी दौलत है,
ये रूतबा और ये शौहरत भी, तेरी बदौलत है,
तू है साग़र मैं हूँ कतरा, तुझ सँग बहूँगा मैं,
तू है साग़र मैं हूँ कतरा, तुझ सँग बहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
मेरा मन अब नहीं लगता है, जग की बातों में,
अपनी उँगली थमां दी मैंने, तेरे हाथों में,
जिस तरफ ले चलो मुझको, वहीँ चलूँगा मैं,
जिस तरफ ले चलो मुझको, वहीँ चलूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
ग़म की राते लगेंगी जैसे, सुख का सवेरा है,
बस तू इक बार जो कह दे की, हाँ तू मेरा है,
फिर तो हर एक सितम हँसकर, ही सहूँगा मैं,
फिर तो हर एक सितम हसकर, ही सहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
जिसकी अटकी है जान तुझमे, मैं वो परिन्दा हूँ,
तू मेरे साथ है इस आस पे, मैं जिन्दा हूँ,
सोनू की आस जो टूटी तो, जी ना सकूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ, तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ, तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
तुम्हारें नाम का मोती ही, मेरी दौलत है,
ये रूतबा और ये शौहरत भी, तेरी बदौलत है,
तू है साग़र मैं हूँ कतरा, तुझ सँग बहूँगा मैं,
तू है साग़र मैं हूँ कतरा, तुझ सँग बहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
मेरा मन अब नहीं लगता है, जग की बातों में,
अपनी उँगली थमां दी मैंने, तेरे हाथों में,
जिस तरफ ले चलो मुझको, वहीँ चलूँगा मैं,
जिस तरफ ले चलो मुझको, वहीँ चलूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
ग़म की राते लगेंगी जैसे, सुख का सवेरा है,
बस तू इक बार जो कह दे की, हाँ तू मेरा है,
फिर तो हर एक सितम हँसकर, ही सहूँगा मैं,
फिर तो हर एक सितम हसकर, ही सहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
जिसकी अटकी है जान तुझमे, मैं वो परिन्दा हूँ,
तू मेरे साथ है इस आस पे, मैं जिन्दा हूँ,
सोनू की आस जो टूटी तो, जी ना सकूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ, तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मुझे ऱख लो, कुछ ना कहूंगा मैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
चाहे जैसे मुझे रख लो TERA RAHUNGA MAIN - RESHMI SHARMA SHYAM BHAJAN | 4K HD VIDEO | SUPERTONE
Song: Tera Tha Hu Rahunga
Singer: Reshmi Sharma
Lyrics: Aaditya Modi Sonu
Music: Dipankar Saha
Song: Tera Tha Hu Rahunga
Singer: Reshmi Sharma
Lyrics: Aaditya Modi Sonu
Music: Dipankar Saha
- शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी Shabari Sanvare Rasta Aayenge Ram Ji
- जुग जुग जियसु ललनवा (सोहर) Jug Jug Jiyasu Lalanva (Sohar)
- ले चल अपनी नागरिया अवध बिहारी सांवरिया Le chal apni naagari awadh bihari sawariya
- मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे Man Phula Phula Phiere Maithili Thakur
- मंगल गाइये सब मिलMangal Gaayiye Sab Mil
- जानकी नाथ सहाय करे Jab Janaki Nath Sahay Kare