बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूँ घनश्याम भजन
बस इतनी तमन्ना है, बस इतनी तमन्ना है,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
सिर मुकुट सुहाना हो, माथे तिलक निराला हो,
गल मोतियन माला हो,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
कानों में हो बाली, लटके लट घुँघराली,
तेरे अधर पे मुरली हो,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
बाजू बंद बाँहों पे, हो पैजनियाँ पाँवों में,
होठों पे हँसी कुछ हो,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
दिन हो या अँधेरा हो, चाहे शाम सवेरा हो,
सोऊँ तो सपनो में,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
चाहे घर हो नंदलाला, कीर्तन हो गोपाला,
हर जग के नजारें में,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
कहता है कमल ए किशन,
सौग़ात मुझे यह दे, जिस और नजर फेरूं,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
बस इतनी तमन्ना है,
श्याम तुम्हे देखूँ , घनश्याम तुम्हें देखूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Tumhe Dekhu | Pujya Jaya Kishori Ji,Chetna | Full Song Krishna Bhajan | Spiritual Activity
Album Name: Tera Jaat Khadya Muskave
Singer Name: Pujya Jaya Kishori Ji,Chetna
Copyright: SCI
Vendor A2z Music Media.
You may also like...