डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे लिरिक्स Damak Dam Damaru Baje Lyrics

डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे लिरिक्स Damak Dam Damaru Baje Lyrics

 
डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे लिरिक्स Damak Dam Damaru Baje Lyrics

शंकरा मेरे शंकरा,
डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे
सावन में घिर घिर आई घटाएँ,

खोल दी भोले ने अपनी जटाएँ,
डमक डम डमरुँ बाजे,

शीश पे भोले के रहती हैं गँगा,
भक्तों से इनके कोई लेता ना पंगा,
काँधे पे काँवर साजे झूम के कांवरिया नाचे
सावन में घिर घिर आई घटाएँ,
खोल दी भोले ने अपनी जटाएँ,
डमक डम डमरुँ बाजे,

संग गणेश और गौरजा बिराजै,
मस्तक पे इनके चन्द्रमा साजे,
अंग में भस्म रमाये झूमते नंदी आये,
सावन में घिर घिर आई घटाएँ,
खोल दी भोले ने अपनी जटाएँ,
डमक डम डमरुँ बाजे,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shiv Bhajan 2020 | शंकरा | Shankara | डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे by Ishrat Jahan (Full HD)
Song: Shankara
Singer - Writer - Composer : Ishrat Jahan
Music: Sachin-Amit
Mixing- Mastering : Sagar Sharma
Director: Binit Kedia
Editor: Sarvan Kumar
Production: Creative Kebin Productions 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें