शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए Shankar Kaha Jay Mahadev Kaha Jay Bhajan Desi Shiv Bhajan
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने सोने की गागर भरवाई
मेरे भोले को पसंद नहीं आई
उन्हें गंगा की धारा पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने फूलो की माला बनवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें सर्पों की माला पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने हाथों के खड्वे बनवाए,
मेरे भोले को पसंद नहीं आये,
उन्हें हाथों में डमरू पसंद आये,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने कार और बाइक मंगवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें नंदी की सवारी पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने कपड़ों की जोड़ी सिलवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें मृगछाला पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने सोने की गागर भरवाई
मेरे भोले को पसंद नहीं आई
उन्हें गंगा की धारा पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने फूलो की माला बनवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें सर्पों की माला पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने हाथों के खड्वे बनवाए,
मेरे भोले को पसंद नहीं आये,
उन्हें हाथों में डमरू पसंद आये,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने कार और बाइक मंगवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें नंदी की सवारी पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
मैंने कपड़ों की जोड़ी सिलवाई,
मेरे भोले को पसंद नहीं आई,
उन्हें मृगछाला पसंद आई,
शंकर कहा जाए महादेव कहा जाए,
बोलो भोले बाबा, तुमको क्या कहा जाए,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |