हँसा निकल गया काया से खाली पड़ी रहवे वो तस्वीर भजन
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो तस्वीर,
पड़ी रहवे तस्वीर, हो जी पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो तस्वीर,
कई मनाया देवी देवता, कई बुझिया पीर,
कई बुझिया पीर,
आया ऊपर बुलावा, जाना पड़ा आखिर,
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
कोई रोवे कोई मल मल रोवे, कोई ओढ़ावे चीर,
चार जणा मिल मतो उपायो, ले गया जमुना तीर,
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
यम का दूत लेबा ने आवे, मनड़ो धरे ना धीर,
राम जी, मनड़ो धरे ना धीर,
मार मार के प्राण निकाले, जद नैना स्यूं ढलके नीर ,
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
माल मुलंग की कौन चलावे, संग ना जावे शरीर,
जाय जंगल में चिता चुनाई, कह गया दास कबीर,
हँसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
जीवड़ा निकल गया कायासे,
खाली पड़ी रहवे वो जी तस्वीर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Hansa Nikal Gaya Kaya se
Singer : Sayar Ji
Rhythm : Mukesh Ji
Khanjri : Suraj