हँसा निकल गया पिंजरे से खाली पड़ी रहे तस्वीर लिरिक्स Hansa Nikal Gaya Pinjare Se Khali Tasveer Lyrics

हँसा निकल गया पिंजरे से खाली पड़ी रहे तस्वीर लिरिक्स Hansa Nikal Gaya Pinjare Se Khali Tasveer Lyrics

 
हँसा निकल गया पिंजरे से खाली पड़ी रहे तस्वीर लिरिक्स Hansa Nikal Gaya Pinjare Se Khali Tasveer Lyrics

राम नाम की लूट है, लुटी जा तो लूट,
अंत समय पछतावेगा, जब प्राण जायेंगे छूट,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,
पड़ी रवे तस्वीर हो खाली पड़ी रवे तस्वीर,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,

जम के जीव को लेने आये, तनिक धरे ना धीर,
मार के सोट्टा प्राण छुड़ा ले , बहे नयन से नीर,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,

भोत मनाये देवी देवता, भोत (बहुत) मनाये पीर,
अंत समय कोई काम ना आवे, जान पड़े आख़िर,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,

कोई रोवे, कोई तन नुहावै, कोई ओढ़ावे चीर,
चार जणे रल मिल मत्ता उपायो, ले गए मरघट तीर,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,

भाग करम के कोय ना जाणे, संग चले न शरीर,
जा जंगळ में चिता चिनाई, कह गए संत कबीर,
हँसा निकल गया पिंजरे  से, खाली पड़ी रहे तस्वीर,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हंसा निकल गया पिंजरे से, खाली पड़ी रही तस्वीर || भगत रामनिवास || सतगुरु भजन Album - सतगुरु भजन
Singer : भगत रामनिवास 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url