हारे का साथी तो तू श्याम कहाता है भजन
हारे का साथी तो, तूं श्याम कहाता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
भूल गया तू कृपा करना,
भक्तोँ का अपने ख्याल तू रखना,
मुझ पे आई है अब ये मुसीबत,
मुझकोँ है तेरी बड़ी ही जरूरत,
आजा ना अब तो तू क्यूं देर लगाता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
लाज़ बचाना दस्तूर तेरा,
देखों है मजबूर दास ये ते,
मेरा नहीं है अब कोई सहारा,
भटक रहा हूँ मैं मारा मारा,
आजा ना अब तो तूं क्यूँ खेल रचाता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
हारे का साथी तो, तूं श्याम कहाता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
बहुत हो गया है बाबा अब सम्भालों,
नाम की अपने लाज बचा लो,
सूझता नहीं है अब कोई चारा,
आज विपिन ने तुझको पुकारा,
आजा ना अब तो क्यूँ तू चैन चुराता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
हारे का साथी तो, तूं श्याम कहाता है,
हार गया हूँ मैं भी बाबा, क्यूँ ना आता है,
***
तुझे देख देख सोना,
तुझे देख कर है जगना ,
मैं तो तेरी दीवानी,
तुमसे है प्रीत पुरानी,
तू ही तो बस मेरा श्याम,
दिल तड़प तड़प दिल तड़प के बुलाएँ,
कब से है दिल में मेरे अपना बना ले मुझे,
सपनो में आता है तू,
नींदे चुराता है तू सच में भी आजा मेरे श्याम,
होंठों पे मुरली हो मोर मुकुट सोहे,
आजा घर मेरे आजा ऐसा दर्शन दिखलाजा,
भूलूँ ना तेरा एहसान,
मैंने इस जीवन का हर पल बस तेरे नाम किया,
तुम हो करुणा के सागर,
अब भर दो मेरी गागर,
ख़ुशबू को बस तेरा ध्यान,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Haare Ka Saathi Shyam · Upasana Mehta · Binny Narang · Vipin Goyal
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|