भोले तेरी जटां से बहती है धार गंगा लिरिक्स Bhole Teri Jata Se Bahati Hai Dhaar Ganga Lyrics

भोले तेरी जटां से बहती है धार गंगा लिरिक्स Bhole Teri Jata Se Bahati Hai Dhaar Ganga Lyrics

 
भोले तेरी जटां से बहती है धार गंगा लिरिक्स Bhole Teri Jata Se Bahati Hai Dhaar Ganga Lyrics

ॐ  नमो शिवाय, ओम नमः शिवाय,
भोले तेरी जटां से बहती है धार गंगा,
गंगा जल के स्पर्श से हो जाता काम चँगा,
भोले ओ मेरे भोले नाथो के नाथ भोले,
भोले ओ मेरे भोले, संग डमरू ले तू  डोले,
भोले तेरी जटां से बहती है धार गंगा,

कैसी है तेरी महिमा, तेरा पर्वतों पे डेरा,
भूतों से तेरी यारी, तू है त्रिशूल धारी,
कैसी है तेरी महिमा, तेरा पर्वतो पे डेरा
भूतो से तेरी यारी, नंदी तेरी सवारी
भोले ओ मेरे भोले,

नैनों से बहते आँसू, आँसू से बने मोती
मोती की रूद्र माला, माला में  सारे जोगी
भोले ओ मेरे भोले,

करता है जब तू तांडव, कॉंम्पति है दुनियाँ सारी
बस एक बेल पत्र से, हो जाता है बलिहारी,
भोले ओ मेरे भोले,

शमशान के निवासी, घट घट के तुम हो वासी
दर्शन को तेरे प्यासी, दुनिया ये तेरी दासी,
भोले ओ मेरे भोले,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
भगवान शिव की उपासना का पावन सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू होने मजा रहा है. इस महीने की शुरुआत सोमवार से होती है. श्रावण का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है, इसलिए इस खास माह में भगवान शिव के भक्त उनकी उपासना करते हैं. सावन सोमवार के व्रत रखें जाते हैं. यह महीना 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो 3 अगस्त रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस महीने में शिव भक्त अपनी कांवड़ यात्रा भी शुरू करते हैं. इस बार सावन माह में शुभ संयोग बन रहा है. दरअलस, श्रावण माह की शुरुआत सावन से हो रही है और इस माह का अंत भी सावन सोमवार के साथ हो रहा है. कांवडिए इस महीने में पैदल यात्रा करके शिवमंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं
Song: Bhole Teri Jataa Se
Singer & Lyricist: Deepak Verma 8218802306
Special Thanks : Shubham Thakur
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें