हृदय बिराजो प्रभु जी सतगुरु प्यारे Hridya Birajo Prabhu Ji Satguru Pyare
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणों से,
निर्धन की झोली भर दो, नाम के धन से,
नाम ही सतगुरु मेरे काज सँवारे
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
भटके चौरासी में जीवन की नैयाँ,
आ जाओ सतगुरु प्यारे बनके खिवैया,
पतवार थामों प्रभु जी लगा दो किनारें
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
माया मझधार मेरी सुरति ना भटके,
लहरों में भव सिंधु की नैया ना अटके,
बिन तेरे जग से स्वामी कौन उबारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
इक पल मन ये मेरा तुम को ना भूले,
साँसों का झूला दाता खाली ना झूले,
साँस साँस से सिमरूँ मैं प्राण पियारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मंदिर में मेरे आसान हो तेरा,
आसान में मेरे प्रभु जी शासन हो तेरा,
इक पल भी दास दाता तुझे न बिसारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणों से,
निर्धन की झोली भर दो, नाम के धन से,
नाम ही सतगुरु मेरे काज सँवारे
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
भटके चौरासी में जीवन की नैयाँ,
आ जाओ सतगुरु प्यारे बनके खिवैया,
पतवार थामों प्रभु जी लगा दो किनारें
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
माया मझधार मेरी सुरति ना भटके,
लहरों में भव सिंधु की नैया ना अटके,
बिन तेरे जग से स्वामी कौन उबारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
इक पल मन ये मेरा तुम को ना भूले,
साँसों का झूला दाता खाली ना झूले,
साँस साँस से सिमरूँ मैं प्राण पियारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मंदिर में मेरे आसान हो तेरा,
आसान में मेरे प्रभु जी शासन हो तेरा,
इक पल भी दास दाता तुझे न बिसारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shri Anandpur Bhajan - Hirday Virajo Prabhu Ji
- मैंने जबसे गुरुजी तेरा नाम लिया Maine Jabse Guruji
- मेरे गुरां ने लगाई फुलवारी पत्ता पत्ता राम बोलदा Mere Guru Ne Lagayi Fulwari
- सुनते है अरदास गुरु जी सुनते है Guruji Sunate Hain
- गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया Guru Ji Maine Tera Darshan Paya
- तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा सभी जनों पे बरस रही है Tumhari Karuna Ki Prem Varsha
- गुरु जी बिना कोई कामे नी आवे गुरु Guruji Bina Koi Kam Ni Aave
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |