हृदय बिराजो प्रभु जी सतगुरु प्यारे भजन
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणों से,
निर्धन की झोली भर दो, नाम के धन से,
नाम ही सतगुरु मेरे काज सँवारे
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
भटके चौरासी में जीवन की नैयाँ,
आ जाओ सतगुरु प्यारे बनके खिवैया,
पतवार थामों प्रभु जी लगा दो किनारें
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
माया मझधार मेरी सुरति ना भटके,
लहरों में भव सिंधु की नैया ना अटके,
बिन तेरे जग से स्वामी कौन उबारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
इक पल मन ये मेरा तुम को ना भूले,
साँसों का झूला दाता खाली ना झूले,
साँस साँस से सिमरूँ मैं प्राण पियारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
मन मंदिर में मेरे आसान हो तेरा,
आसान में मेरे प्रभु जी शासन हो तेरा,
इक पल भी दास दाता तुझे न बिसारे,
अरज करूँ मैं दाता, दर पे तुम्हारें,
हृदय बिराजो प्रभु जी, सतगुरु प्यारे
हृदय बिराजो प्रभु जी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shri Anandpur Bhajan - Hirday Virajo Prabhu Ji
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं