मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव साँवरिया लिरिक्स

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव साँवरिया लिरिक्स Mera Koi Na Sahara Bin Tere Gurudev Lyrics

 
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव साँवरिया लिरिक्स Mera Koi Na Sahara Bin Tere Gurudev Lyrics

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरु देव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे, गुरुदेव सांवरिया मेरे,

तेरे बिना मेराहै कौन यहाँ, प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊं कहाँ,
मैं आन पड़ा हूँ दर तेरे, गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,

मैंने जनम लिया जग में आया, तेरी कृपा से ये नर तन पाया,
तूनें किये उपकार घनेरे, गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,

मेरे नैना कबसे तरस रहे, सावन भादो है बरस रहे,
अब छाये घनघोर अँधेरे,  गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,

प्रभु आ जाओ, प्रभु आ जाओ, अब और ना मुझको तरसाओ,
काटूँ जनम मरण के फेरे, गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,

जिस दिन से दुनियाँ में आया, मैंने पल भर चैन नहीं पाया,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे, गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,

मेरे सारे सहारे छूट गए, तुम भी गुरु मुझसे रूठ गए,
आओ करने दूर अँधेरे,  गुरुदेव सांवरिया तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरुदेव साँवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, गुरु देव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे, गुरुदेव सांवरिया मेरे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
SONG : MERA KOI NA SAHARA BIN TERE
SINGER : MOHINI DIWEDI
MUSIC : LOVELY SHARMA 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें