मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे भजन
हर नर्मदे, हर नर्मदे,
मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे,
तेरा नाम जपूँ मैं नर्मदे, हर नर्मदे,
मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे,
मेरे काम बनाती आई है तू सर्वदा,
एक डुबकी दे मेरे मन को शीतलता,
मेरे जीवन का तू एक अटूट सा अंग है माँ,
माँ जैसी तेरी गोद है माँ नर्मदा,
तेरे तट पे घर मेरा हो, कुछ ऐसा कर दे,
तेरा नाम जपूँ मैं नर्मदे, हर नर्मदे,
मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे,
तू पाप नाशिनी, शिव प्यारी अविनाशी है,
तेरा एक एक कंकड़ हम भक्तों का काशी है,
तू मगर सवारी होतीतेरी परिक्रमा,
तैंतीस प्रकार के देव तेरे तटवासी हैं,
एक बून्द सही निर्मलता मेरे भीतर कर दे,
तेरा नाम जपूँ मैं नर्मदे, हर नर्मदे,
मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे,
पल पल कल कल छल छल तू धुन में रहती है,
हर नदी पूर्व को तू पश्चिम को बहती है,
हे चिर कुमारी तार दे तू बस दर्शन से,
भक्तों के पाप संताप मैया तू सहती है,
सब रहे ,सुखी माँ सभी को जीवन सुन्दर दे,
तेरा नाम जपूँ मैं नर्मदे, हर नर्मदे,
मुझे भक्ति, शक्ति मुक्ति का मैया वर दे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Devi Bhajan: Narmade Har Narmade
Singer: Sanjjio Kohli
Music Director: Sanjjio Kohli
Lyricist: Sanjjio Kohli
You may also like