इक बार तुम भी आओ घर मेरे भोलेनाथ
इक बार तुम भी आओ घर मेरे भोलेनाथ भजन
आते हैं तेरे दर पे हर बार भोले नाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
आँगन सजाया मैंने, सजाया द्वार है,
चंपा चमेली बेला, फूलों का हार है,
पलकें बिछाई राह मैं, तेरे भोले नाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
सावन का महीना है, रिमझिम फुंहार है,
भंगिया भी घोट रखी, हलवा भी तैयार है,
खिलाऊँ जो भी खाओगे, मेरे भोलेनाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
शिब्बू पे भोलेनाथ, अपनी कृपा कीजिये,
दे ध्यान अपने टोनी का कल्याण कीजिये,
तुम हो हमारे, हम हैं तेरे भोलेनाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
आँगन सजाया मैंने, सजाया द्वार है,
चंपा चमेली बेला, फूलों का हार है,
पलकें बिछाई राह मैं, तेरे भोले नाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
सावन का महीना है, रिमझिम फुंहार है,
भंगिया भी घोट रखी, हलवा भी तैयार है,
खिलाऊँ जो भी खाओगे, मेरे भोलेनाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
शिब्बू पे भोलेनाथ, अपनी कृपा कीजिये,
दे ध्यान अपने टोनी का कल्याण कीजिये,
तुम हो हमारे, हम हैं तेरे भोलेनाथ,
इक बार तुम भी आओ, घर मेरे भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ, मेरे भोले नाथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरे भोलेनाथ | भोले बाबा का सुपरहिट भजन |Shiv BhajanBhajan : मेरे भोलेनाथ
Singer Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Lyrics : Shivam Gupta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610) |New Superhit Sawan Shivratri Bhajan
Singer Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Lyrics : Shivam Gupta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610) |New Superhit Sawan Shivratri Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
