ख़याल रखा कर भजन
जो भी तेरी शरण में आता साँवरिया तू साथ निभाता,
हर मुश्किल हल करता उसकी जो भी तेरा ध्यान लगाता,
जब भी संकट आये सिर पे हाथ रखा कर,
मेरा बस तू ही तू बाबा, मेरा भी ख़याल रखा कर,
कितने काँटे चुभे हैं दिल में कैसे तुम्हे दिखाऊँ,
घायल है मेरा तन ओर मन कैसे तुम्हे बताऊँ,
लख दातार हो मेरे बाबा कहती दुनियाँ सारी,
मैं भी शरण तुम्हारी पड़ा कब आएगी मेरी बारी,
दुनियाँ की करता मेरा भी संभाल रखा कर
मेरा बस तू ही तू बाबा, मेरा भी ख़याल रखा कर,
तेरा ही भरोसा बाबा तुम से ही है आस,
मेरी भी सुनेगा इक दिन है यही विश्वाश,
साँवरिया मेरी लाज बचा लो हारा हूँ अपना लो
जैसे प्यार लुटाते हो मुझको भी गले लगा लो
मेरे जीवन में खुशियों की बहार रखा कर
मेरा बस तू ही तू बाबा, मेरा भी ख़याल रखा कर,
बड़ा दयालु श्याम धणी तू नैया पार लगाए,
भक्तों की विनती को सुन के पल में दौड़ा आए,
किरपा का तेरी पार नही ना कोई तुमसा दातार
प्रेमी बना है जो भी तेरा वो नहीं लाचार
"टोनी" (सुखजीत सिंह टोनीजी) दास है तेरा इसका ध्यान रखा कर
मेरा बस तू ही तू बाबा, मेरा भी ख़याल रखा कर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।