निर्गुण भजन जगत में कोई ना परमामेंट लिरिक्स Jagat Me Koi Na Permanent Lyrics

निर्गुण भजन जगत में कोई ना परमामेंट लिरिक्स Jagat Me Koi Na Permanent Lyrics

 
निर्गुण भजन जगत में कोई ना परमामेंट लिरिक्स Jagat Me Koi Na Permanent Lyrics

तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगा लो सेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

आवागमन लगी दुनियाँ में,
जगत है रेस्टोरेंट,
रे प्यारे जगत है रेस्टोरेंट,
अंत समय में उड़ जाएंगे,
तेरे तम्बू टेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

हरिद्वार चाहे मथुरा काशी,
घूमों दिल्ली केंट,
रे प्यारे घूमों दिल्ली केंट,
मन में नाम प्रभु का राखो,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

राष्ट्रपति या जर्नल कर्नल चाहे हो लेफ्टिनेंट,
ये काल सभी को जाएगा,
लेडीज हो या जेन्ट्स,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

साधू संत की संगत कर लो,
ये सच्ची गवरमेंट,
रे प्यारे ये सच्ची गवरमेंट,
लाल सिंह कहे इस दफ्तर
मत होना अबसेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगालो सेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
HINDIBHAJAN जगत में कोई ना परमानेंट लिरिक्स के साथ।। jagat me koi na parmanent lyrics निर्मोहिभजन

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें