जगत में कोई ना परमानेंट-पूज्य राजन जी महाराज Jagat Me Koi Na Permanent

जगत में कोई ना परमानेंट-पूज्य राजन जी महाराज Jagat Me Koi Na Permanent Lyrics

 
जगत में कोई ना परमानेंट-पूज्य राजन जी महाराज Jagat Me Koi Na Permanent LYrics

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगालो सेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

आवागमन लगी दुनियाँ में,
जगत है रेस्टोरेंट,
रे प्यारे जगत है रेस्टोरेंट,
अंत समय में उड़ जायेंगे,
तेरे तम्बू टेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

हरिद्वार चाहे मथुरा काशी,
घुमो दिल्ली केंट,
रे प्यारे घूमों दिल्ली केंट,
मन में नाम प्रभुः का राखो,
चाहे धोती पहनो या पेण्ट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
मन में नाम गुरु का राखो,
चाहे धोती पहनो या पेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

राष्ट्रपति या जर्नल कर्नल
चाहे हो लेफ्टिनेंट,
ये काल सभी को जाएगा,
लेडीज हो या जेन्ट्स,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

साधू संत की संगत कर लो,
ये सच्ची गवरमेंट,
रे प्यारे ये सच्ची गवरमेंट,
लाल सिंह कहे इस दफ्तर
मत होना अबसेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगालो सेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जगत में कोई ना परमानेंट। Pujya Rajan Jee द्वारा एक अद्भुत गीत। +919831877060 

पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा भजन- जगत में कोई ना परमानेंट, एक बहुत ही सुंदर भजन है जो जीवन की सच्चाई को बता रहा है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने चेन्नई, तमिलनाडु की श्री रामकथा में गाया है जो अगस्त 2019 में हुई थी। इस भजन के रचनाकार के बारे में अभी स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। पूज्य राजन जी को ये भजन कहीं से प्राप्त हुआ और उन्होंने इसे गाया है। हमे जैसे इसके रचनाकार के बारे में पता चलेगा हम यहां अवश्य बताएंगे। 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

1 टिप्पणी

  1. ऐसे सुन्दर व प्रभावशील भजन सुन व गा कर मन अति प्रसन्न होता है
    जय सियाराम🙏