भगत राम निवास जगत में कोय ना परमानेंट
जगत में कोय ना परमानेंट,
तैल चमेली ओके साबण, चाहे लगा लो सेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
आवागमन लाग रही जग में,
जगत है रेस्टोरेंट,
आवागमन लाग रही जग में,
जगत है रेस्टोरेंट,
कुछ दिन पाछे पाट जावेंगे,
तेरे तम्बू टेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
काशी घूमो मथुरा घूमों,
घूमों दिल्ली केंट,
दिल में नाम हरी का जप ले,
धोती पेहरो या पेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
कर्नल हो या जर्नल हो,
चाहे हो लेफ्टिडेन्ट,
काल सभी को खा जाता है,
लेडीज हो जेंट्स,
जगत में कोय ना परमानेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
गौ ब्राह्मण साधू की सेवा,
सच्ची है गोरमेंट,
गौ ब्राह्मण साधू की सेवा,सच्ची है गोरमेंट,
श्री लाल चाँद ना हो सकता,
उस दफ्तर से अपसेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
तैल चमेली ओके साबुन चाहे लगा लो सेंट,
जगत में कोय ना परमानेंट,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जगत में कोए ना परमानेंट || Chetawni Jagat Mein Koi Na Parmanent Santo ke Shabad Bhakat Ramniwas
Label - Superline Music
Digital Partner: Vianet Media
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं