कैलाश वाले बाबा भोले भाले हमें धाम अपने शम्भू भजन
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
तेरे धाम आने की लगन लगी थी,
तेरे इक झलक को ललक भी बड़ी थी,
खुलेंगे शरण में भाग्य के तालें,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
भक्तों की आशा का पूरण है करते,
सदा शिव कृपा से सदा पीड़ा हरते,
हटा दो ग़मों के बादल ये काले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
शरण में गए जो चरणों में तेरे,
जीवन में आएं हैं महकते सवेरे,
नाकामियों से हमें भी बचा ले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
दुनीयाँ है गुलशन तू उसका माली,
तेरी भक्ति भोले है फल देनी वाली,
जो है डगमगाया, उसे तू संभाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
कैलाश वाले, बाबा भोले भाले,
हमें धाम अपने, शम्भू बुला ले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैलाश वाले बाबा भोले भाले (Bhajan Song)#Bhajan Song#Bhakti Song#Bhakti Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं