देखो रे नंदी आ गया लिरिक्स Dekho Re Nandi Aa Gaya Lyrics

देखो रे नंदी आ गया लिरिक्स Dekho Re Nandi Aa Gaya Lyrics

 
देखो रे नंदी आ गया लिरिक्स Dekho Re Nandi Aa Gaya Lyrics

सच्चे मन से शिव शंकर का ध्यान लगाना चाहिए,
आएंगे शिव द्वार तेरे पे, श्रद्धा से बुलाना चाहिए,
बड़ी दूर से आया चल के बर्फ़ीलें पर्वत चढ़के,
शिव जी को मनाने आया, धन माल बहुत सा लाया,
शिव जोगी का रूप ये प्यारा, मन को भा गया,
छोड़ के सारे काम काज तेरे द्वारे आ गया,
मैंने भोले का किया जब ध्यान,देखो रे देखो नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,
देखो रे देखो नंदी आ गया,देखो रे देखो शिव का नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,

भोले का नंदी बोला तू कहा का रहने वाला,
तुझे किसने यहाँ बुलाया, तू किस काम से आया,
शिव का दर्शन करवा दो, चाहे दौलत सारी ले लो,
शिव का दर्शन मैं पाऊँ, सोने का भवन बनवउँ,
नंदी उसको समझातें, धनवान बहुत यहाँ आते,
शिव दर्शन वो ही पाते, शृद्धा से ध्यान लगाते,
कपट खोट अभिमान छोड़ कर, शिव का  ध्यान कर,
अपनी काया माया पर तू मत अभिमान कर,
हाथ जोड़ के क्षमा मांग ले, शिव करेंगे तेरा कल्याण,
नंदी ने दिया मुझे ज्ञा,न देखो रे देखो नंदी आ गया,

नंदी की सुन कर बातें, हम तो भारी पछताते,
धन माया से ना कभी भी, भगवान खरीदे जाते,
तू सच्चा शिव भंडारी, तू पाले दुनियाँ सारी,
हे भोले नाथ शमशानी, तू सबसे बड़ा है दानी,

सुन बात मेरी अभिमानी, ये माया आनी जानी,
शिव शंकर सब के दाता, भक्तों से कुछ नही चाहता,
जब मन से ध्यान लगाऐगा, शिव जी तब दर्शन देंगे,
भोले नाथ जब रखे हाथ, तेरे सारे काम बनेगे,
मेरा दूर किया अभिमान, देखो रे देखो नंदी आ गया
देखो रे देखो नंदी आ गया,देखो रे देखो शिव का नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
देखो रे नन्दी आ गया | सावन भजन | Shiv Ji Song | Sawan Bhajan | Ram Kumar Lakha
Album : Dekho Re Dekho Nandi
Song : Dekho Re Dekho Nandi
Singer - Ramkumar Lakha
Music - Baljit Chahal
Lyrics - M S Bairagi
Label: Ambey Bhakti
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url