कान्हाँ तेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई
राधे राधे, राधे राधे,
ओ कान्हाँ तेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई,
गोपियों से ज़रा तू पूछ ले,
ओ कान्हाँ तेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई,
गोपियों से ज़रा तू पूछ ले,
आजा रे कन्हैया तोहे राधा बना दूँ,
चोलीघाघरा मैं बांधना सिखा दूँ,
ओह मुरली वाले तू तरसे और मैं मुस्काऊँ,
ओ कान्हाँ तेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई,
गोपियों से ज़रा तू पूछ ले,
ओ राधा मेरी कितनी हो भोली,
इस बात से हो अनजानी,
राधा कृष्ण है कृष्ण है राधा,
युग युग के साथी हम दो प्रेमी,
कृष्ण है सागर राधा है नदियाँ,
लीला है दोनों की अद्भुत निराली,
ओ राधा मेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई
गोपियों से ज़रा तू पूछ ले,
ओ कान्हाँ तेरी बाँसुरी कहाँ गुम हो गई,
गोपियों से ज़रा तू पूछ ले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कान्हा तेरी बाँसुरी Kanha Teri Bansuri I ANUP JALOTA I ISHITA MITRA I Krishna Bhajan,Full Audio Song
Krishna Bhajan: Kanha Teri Bansuri
Singers: Anup Jalota, Ishita Mitra
Music Director: Ishita Mitra
Lyricist: Ishita Mitra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं