मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स

मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स Main To Teri Deewani Tera Sath Chahiye Lyrics

 
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स Main To Teri Deewani Tera Sath Chahiye Lyrics

मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए,
एक तेरा मेरे सिर पे,
बस तेरा मेरे सर पे, प्यारे हाथ चाहिए,
मैं तो तेरी दीवानी, तेरा साथ चाहिए,

बृज में बसा ले मुझको बाँके बिहारी,
मैं हूँ पुजारिन तेरी मोहन मुरारी,
अब तो तेरा सहारा दीना नाथ चाहिए,
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए,

बृज के कन्हैया प्यारे गोकुल के ग्वाला,
प्यासे हैं नैना आजा यशोदा के लाला,
तेरी किरपा की अब तो बरसात चाहिए,
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए,

अपनी सुना दे कान्हा प्यारी मुरलियाँ,
अंजली दीवानी तेरी मे सांवरियां,
मेरे प्रेमी हर पल तुम्हारीं प्यारी बात चाहिए,
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Main To Teri Deewani I ANJALI DWIVEDI I Krishna Bhajan I Lagan Laagi Shyam Se I Fulll Audio Song
Krishna Bhajan: Main To Teri Deewani
Singer: Anjali Dwivedi
Music Director: Bijender Chauhan
Lyricist: Premji Maharaj 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें