हे श्याम सुंदर मुरली वाले
हे श्याम सुंदर मुरली वाले,
हम तुमसे महोब्बत कर बैठे,
एक दिल ही हमारे पास था,
वो तेरे हवाले कर बैठे।
तस्वीर को तेरी जब देखा,
बेहोश हुए मदहोश हुए,
जब देखा सांवरी सूरत को,
चरणों में झुकाए सर बैठे।
तेरे रंग में इतना रंग बैठे,
सुन रंगने वाले अरज मेरी,
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरे प्रेम का सौदा कर बैठे।
पलकों पर बिठा लूं श्याम तुम्हें,
सब तन मन धन कुर्बांन करूं,
जब पकड़ा तेरे दामन को,
दुनियां से किनारा कर बैठे।
हम हो गए तेरे दीवाने,
तू माने श्याम या ना माने,
अब चाहे बीच डुबो दे रे,
अब चाहे पार लगा दे रे,
तेरे दर पे अलख जगा बैठे,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे।
कृष्ण भजन जब पकड़ा तेरे दामन को दुनिया से किनारा कर बैठे,, jab pakda tere Daman ko
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।