सारे ब्रज में हल्ला है गयो मैया यशोदा भजन

सारे ब्रज में हल्ला है गयो मैया यशोदा भजन


चहुँ दिशि, चहुँ ओर बिरज में,
है रह्यो ऐसो हल्ला,
नन्द के घर आनंद है प्रकट्यो,
जायो यशोदा ने लल्ला।

सारे ब्रज में हल्ला है गयो,
मैया यशोदा ने जायो नंदलाल,
बधाई बाजे गोकुल में।

आनंद ही आनंद बरस रह्यो,
आनंद ही आनंद बरस रह्यो,
नन्द बाबा को मनवा हरष रह्यो,
नन्द बाबा को मनवा हरष रह्यो,
आँगन में पधार्यो गोपाल,
बधाई बाजे गोकुल में।

सारे ब्रज में आनंद छाय गयो,
सारे ब्रज में आनंद छाय गयो,
माखन को खिवैया आय गयो,
माखन को खिवैया आय गयो,
नाचे अंगना गोपी, ग्वाल,
बधाई बाजे गोकुल में।

नन्द भवन में धूम मची भारी,
नन्द भवन में धूम मची भारी,
मंगल गावे मिल ब्रज नारी,
मंगल गावे मिल ब्रज नारी,
वहाँ लूट रहे मोतिन थाल,
बधाई बाजे गोकुल में।

लाला की छवि बड़ी प्यारी है,
लाला की छवि बड़ी प्यारी है,
जावे चित्र-विचित्र बलिहारी है,
जावे चित्र-विचित्र बलिहारी है,
दोनों खूब मचावे धमाल,
बधाई बाजे गोकुल में।

सारे ब्रज में हल्ला है गयो,
मैया यशोदा ने जायो नंदलाल,
बधाई बाजे गोकुल में।



सारे ब्रज में हल्ला | जन्माष्टमी के सुन्दर भजन | Chitra Vichitra Ji Maharaj | Vraj Bhav

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


☛ Voice: रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
☛ Video Name: सारे ब्रज में हल्ला है गयो
© Copyright: ‪@VrajBhav‬
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post