खाटू में बैठ्यो है नीले वाळो बाबो श्याम
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
इनके भरोसे चाले या गाड़ी,
इनके ही कारण गुजरे है सब शाम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
श्याम धणी की चर्चा है भारी,
हारे का साथी है तीन बाण धारी,
दर्शन से जागे फूट्योड़ी किस्मत,
साँवली सूरत मुरली मनोहर श्याम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
शीश मुकुट सोहे छत्र निराला,
मोर पंख का देखो झाड़ा भी आला,
कलयुग में केवल नाम अधारा,
सुमिरण जो करता लेता आँका नाम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
नरसी भगत ने तुझको पुकारा,
बाई मीरा ने नाम उचारा,
करमा को खींचड़ खायो प्रभु थे,
चीर बढ़ायो द्रोपद ली जब नाम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
इनके भरोसे चाले या गाड़ी,
इनके ही कारण गुजरे है सब शाम,
खाटू में बैठ्यो है, नीले वाळो बाबो श्याम,
बिगड्या बणावे है भगतां का सारा काम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Me Baithyo Hai - Sanjay Sirohiwala | Khatu Bhajan | Sanskar Bhajan
Bhajan : Khatu Me Baithyo Hai
Singer : Sanjay Sirohiwala
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं