हरिद्वार में शिव सन्यासी बम बम भजन
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
कित सी (कहाँ ) बैठ्या जाके भोळे,
या दुनियाँ तन्ने टो री (खोज रही )
बम बम भोळे,
पैदल चलके नीलकंठ पे आग्ये तेरे दीवाने,
जल्दी करके आजा भोळे चले नहीं गे बहाने,
हम दरश करे बिना ना माना,
सै इसे बात (इस बात की ) की सौरी, (sorry)
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
हर की पौड़ी गंगा जी पै गोते हमनें लाये,
कित जा के छुप गए शम्भुनाथ, तुम अब तक क्यों ना आए,
इतने क्यों सताये भोळे,
तेरी शान या मन को मोह री,
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
भंगिया पी के सोवण का तू छोड़ दे भोळे ढाला,
एक बार गेड़ा मार कह रहा "बाजी खेड़ा" (लेखक ) आळा
सामण में माह पाटे चाला, या घटा बरसण ने रही,
बम बम भोळे,
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
हरिद्वार में शिव सन्यासी, बम बम बम बम होरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Haridwar Main Bum Bum Hori || Latest Bhagti Song 2020 || Deepak Matlodha ,Baji Kheri || Golden Music
Song :-Haridwar Main Bum Bum Hori
Singer :-Deepak Matlodha M.9812405968
Writer:-Baji Kheri M.99919-79286
Staring :-Deepak Matlodha
Music :- Golden Recording Studio 9416559068 (Aman Sharma Kheri)
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|