आएंगे तेरे प्रेमी भजन
जहाँ जुटेंगे श्याम के पेर्मी करेंगे प्रेम पुकार
आएंगे जय हो , आएंगे जय हो
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई करेगा श्याम से बतिया
ज्योत जगावे कोई रतिया
भजन भाव से कोई रिझावे
कोई करे मनुहार
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई भगत की सेवा करेगा
कोई छप्पन भोग धरेगा
कोई डुलावे चंवर श्याम के
कोई करे जयकार
आएंगे सांवलिया सरकार
नाच नाच कोई श्याम रिझावे
कोई संवारिये को सजावे
किस्मत को अपनी चमकावे
होव हर्ष अपार
आएंगे सांवलिया सरकार
अपनी अपनी सेवा देंगे
नैनो से दिल की कह देंगे
अंश सुनाई होगी सबकी
पूरा है एतबार
आएंगे सांवलिया सरकार
परदा हटा के रखना,
श्रृंगार करके रखना,
आएंगे तेरे प्रेमी,
तरसे है सब के नैना,
परदा हटा के रखना,श्रृंगार करके रखना।
इक इक दिन मैंने,
गिन गिन के है बिताये,
कैसे बीते है दिन,
दुनिया से है छुपाये,
फिर हाल दिल सुनाना,
अस्को में है बताना
आएंगे तेरे प्रेमी,तरसे है सब के नैना,
परदा हटा के रखना,श्रृंगार करके रखना।
तेरे दर की तेरहा सीढ़ी,
जब बाबा मैं चढूँगा,
देखूगा जब मैं तुझको,
बस इतना ही कहूँगा,
अब ना कभी भुलाना,
हर ग्यारस को बुलाना
आएंगे तेरे प्रेमी,तरसे है सब के नैना,
परदा हटा के रखना,श्रृंगार करके रखना।
मिल कर के तेरे प्रेमी,
आनंद मय होते,
जाते हैं पास जो भी,
वो ही समझ है पाते
राखी को प्रेमियों से,
यूँ ही मलाते रहना,
आएंगे तेरे प्रेमी,तरसे है सब के नैना,
परदा हटा के रखना,श्रृंगार करके रखना।
Khatu Shyam Bhajan 2021| आएंगे तेरे प्रेमी | Aayenge Tere Premi | Goyal Brothers | Latest Bhajan यह भी देखें You May Also Like
Song: Aayenge Tere Premi
Singer: Goyal Brothers
Music: Vasu Stuido
Lyricist: Rakhi Aggarwal
Special Thanks: Rajesh Joling
Special Support (Blessings) : Shri Shyam Bhakt Parivar Trust - Kaithal
Video: Sarvan Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki