दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से लिरिक्स Deenanath Meri Baat Chani Koni Tere Lyrics

दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से लिरिक्स Deenanath Meri Baat Chani Koni Tere Lyrics

 
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से लिरिक्स Deenanath Meri Baat Chani Koni Tere Lyrics
 
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा जासी कठे मेरे से

खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो
श्याम प्रभु रूप तेरो नैणां में समां गयो
बिसरावे मत बाबा हार मानी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा जासी कठे मेरे से

बालक हूँ मैं तेरो श्याम मुझको निभायले
दुखड़े को मारयो मन्ने कालजे लगायले
पथ दिखलादे बाबा काढ दे अँधेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा क्यूजासी कठे मेरे से

मुरली अधर पे कदम तले झूमे हैं
भक्त खड़ा तेरे चरणां ने चूमे हैं,
खाली हाथ बोल कया जाऊ तेरे डेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा जासी कठे मेरे से

खाओ हो थे खीर चूरमो लीले ऊपर घूमो हो
सेवका न बाबा थे क़द्दे ही कोनी भूलो हो
टाबरियाँ की झोली भर भेजो थारे डेरे से
आँखडली चुरा के बाबा जासी कठे मेरे से
दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से
आँखडली चुराकर बाबा जासी कठे मेरे से


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

दीनानाथ मेरी बात भजन || Dinanath Meri Baat Bhajan With Lyrics || Khatu Shyam Bhajan

बाबा श्याम की नगरी अपने आप में एक चमत्कार है | यहा दिन पर दिन श्याम भक्तो की संख्या और उनकी आस्था में इजाफा हो रहा है | बाबा श्याम की नगरी में कोई भक्त एक बार आके बाबा के दर्शन कर लेता तो हमेशा उनका बन जाता है और फिर बारम्बार यह धरती उसे खीच लाती है | पर बहुत से भक्तो को एक सबसे बड़े चमत्कार के बारे में नही पता |खाटू नगरी में एक अति प्राचीन शिवालय भी है | कहते है औरंगजेब की सेना ने एक बार इस शिवालय में स्थापित शिवलिंग पर तलवार से प्रहार कर इसे खंडित करना चाहा | तब तलवार के प्रहार से इस शिवलिंग में दरार आ गयी और फिर खून की धार फुट पड़ी | शिवलिंग से लहू की धार देखकर औरंगजेब की सम्पूर्ण सेना के होश उड़ गये | आज भी इस शिवलिंग पर उस तलवार प्रहार के निशान उभरे हुए है |खाटू श्याम जी आने वाली बहुत से भक्त जिन्हें इस चमत्कारी शिवलिंग के बारे में पता है , श्याम दर्शन के बाद इस शिवालय में आकर शिवलिंग का दर्शन और अभिषेक जरुर करते है | शिवरात्रि और सावन मास में यहा भक्तो का ताँता लगा ही रहता है |
Bhajan - Dinanath Meri Baat Chani Koni Tere Se
Singer -  Maya Goswami
Music -  Binny Narang (9991980610)
Video-    Shalini Sharma (7015960610) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें