दुनियाँ के मालिक को भगवान कहते हैं भजन
दुनियाँ के मालिक को, भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
सङ्कट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
जब रिश्तेदार तुमसे, मुखड़ा छुपाएँ,
हनुमान तेरा साथ निभाए, हनुमान तेरा साथ निभाएँ,
जब दुनियाँ वाले, दे ना सहारा,
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा,
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा,
पढ़ लो सारे वेद और, पुराण कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दुनियाँ के मालिक को, भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
जो काम इसके, बश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो,
एक काम हमको ऐसा बता दो,
हनुमान खुश, हो जायेंगे तुमसे,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
दुनिया के सारे, इंसान कहते हैं,
दुनियाँ के मालिक को, भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दिल से जो इनकी, भक्ति करेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा,
बनवारी जो भी, शरण में रहेगा,
ये उसका बेड़ा पार करेगा,
ये उसका बेड़ा पार करेगा,
इनके बारे में, श्रीराम कहते है,
दुनियाँ के मालिक को, भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दुनियाँ के मालिक को, भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
सङ्कट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हनुमान भजन || दुनिया के मालिक को भगवान कहते है || Duniya Ke Malik Ko Bhagwan Kehte Hain
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|