शिव शंकर भोले भाले भोले भक्तो
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखोँ प्रणाम, तुमकों मेरा प्रणाम,
तुमने यह सँसार बनाया, सभी तुम्हारी माया छाया,
सरपों की माला वाले, कैलाश पर्वत वाले,
तुम को लाखोँ प्रणाम, तुमकों मेरा प्रणाम,
तुम जल थल में तुम अंबर में, तुम हो नगर नगर घर घर में,
तुम हो लहर लहर स्वर स्वर में, कहाँ नहीं तुम हो ज़ग भर में,
डमरुँ के बजने वाले, दुष्टों को मिटाने वालें,
तुम को लाखोँ प्रणाम, तुमकों मेरा प्रणाम,
हर हर हर महादेव का नारा, नर नारी घर घर का प्यारा,
दीप तुम्हारा तैल तुम्हारा, दुनियाँ का सब खेल तुम्हारा,
हे ख़ेल खिलाने वाले, त्रिभुवन की नचाने वाले,
तुम को लाखोँ प्रणाम, तुमकों मेरा प्रणाम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शिव भजन ~ Shankar Bhole bhale | शंकर भोले भाले | Shiv Bhajan with Lyrics | Shiv Bhajan
Artist: MAHENDRA KAPOOR, CHANDRANI MUKHERJEE
Music: CHITRAGUPTA
Lyrics: BHARAT VYAS
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं