माँ ज्योत जगी है निराळी महिमा गाएँ

माँ ज्योत जगी है निराळी महिमा गाएँ सभी सवाली लिरिक्स

 
माँ ज्योत जगी है निराळी महिमा गाएँ सभी सवाली Ma Ki Jyot Jagi Hai Niraali Mahima Lyrics

माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई,
माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई, दुर्गा भवानी आ गयी,

चौंकी सजी है धूम मची है, ढोल नगाड़ा झांझर बाजे,
अष्टभुजी माँ लगती है प्यारी, केहरि वाहन माता बिराजे,

माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई, दुर्गा भवानी आ गयी,

धव्जा नारियल भेंट चढ़ाऊँ झूम झूम के भेंटें मैं गाउँ,
कर सोलह श्रृंगार भवानी, लाल चुनरियाँ माँ को ओढ़ाऊँ,

माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई, दुर्गा भवानी आ गयी,

धूप दीप से करके आरती, हलवा चने का भोग चढ़ाऊँ,
तेरे नाम के जयकारों से अपना सोया भाग्य जगाऊँ,
माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई, दुर्गा भवानी आ गयी,

भक्तों की फ़रियाद है सुनती, बड़ी है दयालू माँ शेरोंवाली,
लाज़ बचाती, दुखड़े मिटाती, दुर्गा मैया है जग रखवाली,
माँ ज्योत जगी है निराळी,
महिमा गाएँ सभी सवाली, आज आंगणे,
दुर्गा भवानी आ गई, दुर्गा भवानी आ गयी,
 
 
माँ की ज्योत जगी है निराली : Maa Ki Jyot Jagi Hai Nirali

Next Post Previous Post